Loading...
अभी-अभी:

मंदिर परिसर में अवैध खुदाई, 11 लोगो पर कार्यवाही

image

Oct 30, 2018

जितेन्द्र सिन्हा : राजिम छुरा प्रमुख मार्ग स्थित माँ रमईपाठ मंदिर परिसर में बीते पखवाड़े भर से हो रही अवैध खुदाई को लेकर फिंगेश्वर पुलिस ने 11 लोगो पर कार्यवाही कर रिहा कर दिया
प्रदेश सहित समूचा अंचल में निःसंतान दम्पतियों के मनौती पूरी करने सोरिदखुर्द के घने जंगलो में पहाड़ो के बीच स्थापित 8वी शताब्दी की प्राचीन माँ रमईपाठ धाम की प्रसिद्धी प्राप्त है।

मंदिर परिसर से तक़रीबन 50-60 फिट उपर पहाड़ में समतल मैदान में तक़रीबन पखवाड़े भर से संदेहास्पद परिस्थिति में अवैध खुदाई जारी था देर रात पहाड़ी से घन सब्बल के साथ ही बारूद के धमाके की गूंज से ग्रामीण दहसत में थे वही गांव में खबर आग की तरह फैलते ही ग्रामीणों का हुजूम पहाड़ के ऊपर पहुचे तो वहां का मंजर ही कुछ और था मौके पर ग्रामीणों ने तत्काल फिंगेश्वर पुलिस को खबर की जिसके चलते पुलिस की तत्परता के चलते बीहड़ वनों के बीच गरियाबंद छुरा मगररोड रायपुर के तक़रीबन 11 लोगो को पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर पूछताछ की आरोपिओ ने अपना गुनाह कबूल करते हुए कहा की पहाड़ के उपर पुराने ज़माने के जमीन के निचे सोना चांदी हीरे जवहरात होने की भनक लगते वे रात दिन 24 घंटे बेख़ौफ़ अवैध खुदाई को अंजाम दे रहे थे।

जिसके चलते फिंगेश्वर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ संदेह के दायरे में धारा 109 कायम कर न्यायलय में प्रस्तुत किया है, ग्रामीणों की माने तो उन्होंने धार्मिक पर्यटक स्थल में प्राचीन धरोहर को क्षति पहुचाये जाने के प्रति आक्रोश प्रगट करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग किये है।