Loading...
अभी-अभी:

रायपुर में इस वर्ष से ग्लोबल स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड के क्वालीफायर राउंड की होगी शुरुआत

image

Oct 30, 2018

हेमंत शर्मा : छत्तीसगढ़ के उन स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन मौका इस बार EO के रायपुर सेक्टर के द्वारा लाया गया है जो पढ़ाई के साथ साथ खुद की बिजनेस करते हैं, बता दे EO विश्व के सफल व्यवसाय के लीडर्स की अग्रणी पियर नेटवर्क के रूप में उभर रहा है। इनके द्वारा रायपुर में इस वर्ष से ग्लोबल स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड के क्वालीफायर राउंड की शुरुआत की जा रही है, और इसके लिए आज से ऑनलाइन आवेदन भी भरे जा सकते हैं।

बता दें की रायपुर में लोकल क्वालीफाइंग प्रतिस्पर्धा 8 जनवरी 2019 को आईआईएम रायपुर में होस्ट किया जाएगा। इस प्रतिस्पर्धा में वे विद्यार्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने पढ़ाई के साथ साथ खुद का बिजनेस शुरू किया है। ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने पिछले 6 महीने से खुद के दम पर बिजनेस स्टार्ट किया है जिसमे कम से कम 50 हज़ार रूपए का इन्वेस्टमेंट किया गया हो. यहां के क्वालीफाइंग राउंड पार करने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर क्वालीफाइंग राउंड जो इंदौर में होगा उसे पार करना होगा. जिसके बाद चीन के मकाउ में इसका ग्रैंड फिनाले होना है. इन सभी राउंड को पार करते हुए जो विद्यार्थी मकाउ के प्रतिस्पर्धा में विजयी होता है उसे 40 हजार यूएस डॉलर अर्थात करीब 30 लाख रुपए की मेगा प्राइस मिलेगी.  ये जानकारी आज EO के सदस्यों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में केवल वही विद्यार्थी भाग ले सकते हैं जो पढ़ाई भी कर रहे हो और साथ ही साथ उन्होंने अपने खुद का बिजनेस भी शुरू किया हो. रायपुर के लोकल क्वालीफाइंग राउंड के विजेता को भी 1 लाख रूपए के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. जिसके बाद वह इंदौर में होने वाले नेशनल क्वालीफायर राउंड में पहुंचेंगे. और यहां क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थी सीधे ही मकाउ के क्वालीफायर राउंड में भाग ले सकेंगे।