Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस ने पर्चा दाखिल के बहाने जमकर किया शक्ति प्रदर्शन, हजारों की संख्या में जुटे समर्थक

image

Oct 30, 2018

धीरज दुबे : कोरबा के मौजूदा विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी जय सिंह अग्रवाल ने आज शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया, इस दरमियान कांग्रेस ने पर्चा दाखिल के बहाने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया, हजारों की संख्या में समर्थक जुटे, घंटाघर से लेकर कोसाबाड़ी चौक तक कांग्रेस समर्थित नारे गूंजते रहे, पर्चा दाखिल करने के दौरान भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस व यातायात अमला को खासी मशक्कत करनी पड़ी।

कांग्रेस प्रत्याशी जय सिंह अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट पहुंचकर कोरबा विधानसभा क्षेत्र से अपना दो सेट नामांकन पत्र दाखिल किया, कांग्रेस पार्टी ने तीसरी बार जय सिंह अग्रवाल को कोरबा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है, सर्वमंगला मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद अपने निवास में पूजा पाठ के बाद  उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से भेंट की,सुबह लगभग 11 बजे घंटाघर में जुटे लोगों के साथ विधायक की नामांकन रैली प्रारंभ हुई। घंटाघर से कोसाबाड़ी शास्त्री तिराहा तक के रास्ते में विधायक ने आने-जाने वाले लोगों का अभिवादन किया।

इस दौरान कार्यकर्ता उत्साह से भरे दिखे, पार्टी के झंडे, बैनर, पोस्टर और टोपियां पहने कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी सहित समर्थकों का उत्साह बढ़ाया, शास्त्री चौक पहुंचकर रैली संपन्न हुई। यहां से जयसिंह अग्रवाल एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ. चरणदास महंत ने लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा का नमन कर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी की, पर्चा दाखिल करने के दौरान डॉ. चरणदास महंत व महापौर तथा उनकी धर्मपत्नी रेणु अग्रवाल मौजूद रही। इनकी उपस्थिति में श्री अग्रवाल ने रिटर्निंग ऑफिसर कोरबा के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया, नामांकन दाखिल की प्रक्रिया तक उनके समर्थक कोसाबाड़ी बेरिकेट्स के पास जमे रहे,मिडिया से चर्चा में जय सिंह अग्रवाल ने कहा की ना कोरबा में और ना ही प्रदेश में त्रिकोणी भी नहीं ना ही चौकोडी मुकाबला है केवल कांग्रेस का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के साथ कोरबा के साथ प्रदेश में कांग्रेस जीत कर कांग्रेस की सरकार बनेगी।