Loading...
अभी-अभी:

मतदान के बाद राजनीतिक दलों की बढ़ी उलझन, सीएम रमन वाली सीट सहित 65 सीटों में वोट प्रतिशत घटा

image

Nov 24, 2018

वैभव पांडे : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में मतदान के बाद राजनीतिक दलों की उलझन बहुत ज्यादा बढ़ गई है कोई भी पार्टी स्पष्ट तौर पर सीटों का सही आंकलन नहीं कर पा रही है। क्योंकि 4 मंत्री अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, केदार कश्यप और महेश गागड़ा की सीट पर मतदान प्रतिशत तो बढ़ लेकिन सीएम रमन सिंह वाली सीट सहित 65 सीटों में वोट परसेंट घट गए हैं।  

हालांकि सभी दलों के अपने-अपने दावे पूर्ण बहुमत ही नहीं बल्कि 50 प्लस और 60 प्लस तक के हैं। लेकिन 2013 के मुकाबले 1 प्रतिशत वोटों की आई कमी ने सभी पार्टियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। खास तौर पर परिवर्तन लहर से उत्साहित कांग्रेस को भले यह मान रही है कि सरकार उनकी बन रही है लेकिन वोटों के प्रतिशत कम होने से वह भी चिंतित है।

वैसे चिंता स्वभाविक भी है क्योंकि 2013 के चुनाव में कांग्रेस को भाजपा से 1 प्रतिशत वोट कम मिले थे और 2018 के इस चुनाव में 1 प्रतिशत वोट कम पड़ गए हैं। मतलब विपक्ष के लिहाज से देखें तो 2 प्रतिशत वोट कम मानकर चलिए।  चूंकि 2018 के इस चुनाव में बसपा के साथ जनता कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी थी लिहाजा वोट प्रतिशत बढ़ेगा ऐसी उम्मीद सभी को थी लेकिन मतदान का प्रतिशत बजाए बढ़ने के घट ही गए। इसमें अगर 2018 और 2013 में हुए चुनाव का सीटवार विश्लेषण करेंगे तो पता चलता है कि 65 सीटों पर वोट का परसेंट कम हुआ जबकि 24 सीटों पर वोट का परसेंट बढ़ा है वहीं 1 सीट पर मतदान बीते चुनाव के मत प्रतिशत के बराबर रहा है।