Apr 28, 2024
इस वक्त देश में मंगलसूत्र को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। राजनीतिक पार्टियों की ओर से कई तरह के बयान दिए जा रहे हैं, इस बीच एमपी के सीएम मोहन यादव के बयान ने भी सनसनी मचा दी है.
मंगलसूत्र पर सीएम मोहन की एंट्री पॉलिटिक्स: मंगलसूत्र पर देश में सियासी गरमाहट देखने को मिल रही है। ये मुद्दा तब उठा जब पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि ये आपको आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचाने देंगे. पीएम के बयान पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जवाब दिया. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में मामला गरमा गया है. अब इस विवाद में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी कूद पड़े हैं. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की शादी को लेकर भी बड़ा दावा किया है.
बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रियंका गांधी के मंगलसूत्र पर सवाल उठाए हैं. सीएम मोहन यादव ने चिंता जताते हुए कहा कि प्रियंका गांधी शादी के बावजूद मंगलसूत्र नहीं पहनती हैं. प्रियंका ने क्रिश्चियन से शादी की है। प्रियंका को देखकर खुद भगवान के पास बैठे नेहरूजी के भी आंसू छलक पड़े होंगे और उन्होंने सोचा होगा कि ये कैसी पोती है जो मंगलसूत्र नहीं पहनती.
पता नहीं असली गांधी कहां होंगे - मोहन
मोहन यादव ने कहा कि प्रियंका शादी के बाद भी गांधी उपनाम का इस्तेमाल करती हैं. जब शादी के बाद महिला को अपने पति का सरनेम लगाना चाहिए। ये नकली गांधी राजनीति के नाम पर गांधी बन गया है. पता नहीं असली गांधी कहां होंगे.
पीएम मोदी ने कभी शादी नहीं की- सीएम मोहन यादव
मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेसी प्रधानमंत्री के पीछे पड़े हुए है और उनका मजाक उड़ाते हैं. सीएम मोहन यादव ने भरे मंच से दावा किया कि ''प्रधानमंत्री मोदी की तो शादी भी नहीं हुई है.'' मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में कुछ ऐसा भी कह दिया कि सुनने वाले हैरान रह गए. मोहन यादव ने कहा कि ''बजरंगा पट्ठा देश के प्रधानमंत्री बन गये हैं'' वहीं मोहन यादव ने अपने चुनावी भाषण में राजा जनक को भगवान राम का पिता बताया.