Loading...
अभी-अभी:

गोली से नक्सलवाद का खात्मा संभव नही - जोगी

image

Nov 1, 2018

शिवा यादव : गोली नक्सलवाद को खत्म नही कर सकती। में दावे के साथ कह सकता हु की रमन सरकार रहेगी नक्सलवाद का खात्मा नही होगा। छिंदगढ़ की सभा मे अजीत जोगी ने कोंटा विधायक कवासी लखमा और मुख्यमंत्री को आड़े हाथ लिया और जमकर कोसा। 

बुधवार को छिन्दगढ़ हाईस्कूल मैदान में अजीत जोगी ने सीपीआई प्रत्याशी मनीष कुंजाम के पक्ष में एक सभा ली. दोपहर करीब 2 बजे जोगी कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी हेलीकाप्टर से पुलिस थाना पहुंचे, जहां से वो सीधे हाई स्कूल स्टेडियम पहुंचे वहां पर सभा को संबोधित किया और सीपीआई के उम्मीदवार मनीष कुंजाम के लिए वोट मांगे। सभा को संबोधित करते हुए अजीत जोगी ने कहा कि जब हमारी सरकार बनेगी और में मुख्यमंत्री बनूंगा तो जगदलपुर से मेरा कार्यालय चलेगा।

नक्सलवाद ऐसे खत्म नहीं होगा, अगर खत्म करना है तो बातचीत से संभव है। साथ ही उन्होने कहा कि नौकरी में सिर्फ स्थानीय बेरोजगारों को भर्ती किया जाऐंगा। रमन सरकार पर शायरी मारते हुए उन्होने कहा कि फंदी सरकार है जो वादा करती है वो निभाती नहीं है। मैने हाई कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया है और जिसमें जो वादा किया हूं वो पुरा करूंगा।

वहीं उन्होने कहा कि कोकराल हो या पर झापरा हो दोनो पुल को मेने बनवाया है। वहीं पन्द्रह साल हो गए है रमन और कवासी ऐसे ही हटने वाले नहीं है और खून खराबा बंद कर शांति स्थापित करने की और काम किया जाऐगा। इसके अलावा सीपीआई के नेता रामा सोढ़ी, अराधना मरकाम, कुसूम नाग, आयताराम, महेश कुंजाम समेत काफी संख्या में सीपीआई व जोगी कांग्रेस के नेता मौजूद थे।