Loading...
अभी-अभी:

ट्रेक पर रखे सीमेंट के पोल से सचखण्ड एक्सप्रेस टकराई, रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर

image

Nov 1, 2018

सतीश दुबे : रेलवे विभाग की ट्रेक मॉनिटरिंग को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आई है। अन्नतपेठ व आंतरी के बीच रेल्वे ट्रेक की दोनों पटरियो की तरफ कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सीमेंट के पोल रख दिये गए जिससे उस ट्रेक पर से गुजर रही झांसी से सचखण्ड की ओर जाने वाली गाड़ी सचखण्ड एक्सप्रेस दुर्घटना का शिकार होते होते बच गई। 

सचखण्ड एक्सप्रेस जैसे ही उस ट्रेक से गुजरी ओर इंजन का केटिल गार्ड के पोलो से टकराने की जोरदार आवाज रेलवे ट्रेक से आई जिसकी सूचना ट्रेन ड्राइवर द्ववारा स्टेशन मास्टर को दी गई जिसके बाद इस ट्रैक पर आ रही सभी ट्रेनों को आरपीएफ पुलिस द्वारा ट्रेक मॉनीटरिंग कर सभी ट्रेनों को कम स्पीड में निकला गया तो वही मोके पर पहुँच सीमेंट पोलो को रेलवे ट्रेक से हटाया गया। 

फिलहाल आरपीएफ पुलिस अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर इस घटना की छानबीन में जुट गई है की ये किसी शरारती व्यक्ति का काम है या वाकई किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम देने के लिए इस तरह ट्रेक पर सीमेंट पोल डाले गए थे। इस मामले को लेकर जब अधिकारियों से बात करनी चाही तो वो कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।