Loading...
अभी-अभी:

जशपुर के शासकीय जिला चिकित्सालय का कलेक्टर निलेश कुमार ने किया औचक निरिक्षण

image

Feb 21, 2019

संतोष गुप्ता - जिला मुख्यालय जशपुर के शासकीय जिला चिकित्सालय के पिछे बने 50 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल का कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने औचक निरिक्षण किया निरिक्षण के दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 10 दिन के भीतर आवश्यक संसाधन नये भवन मे शिफ्ट कर अस्पताल को चालु करने के निर्देश दिये कलेक्टर ने कहा कि हर हाल मे दस दिन के भीतर अस्पताल चालु हो जाये ताकि जरूरतमंदो को इसका लाभ मिल सके।

डॉ. रमन सिंह ने किया था भवन का लोकार्पण

आपको बता दें कि विभाग को हैण्ड ओवर होने से पहले ही 11 जून 2018 को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के हाथो भवन का लोकार्पण कराया जा चुका है 11 जून 2018 को विकास यात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जशपुर आये थे जहां पर उन्होंने कई निर्माण कार्यो का एक ही जगह पर प्रतिकात्मक रूप से लोकार्पण किया था जिसमे 50 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल भी शामिल था।

8 करोड़ 40 लाख की लागत से बना भवन

आपको यह भी बता दें कि 19 फरवरी 2019 को मतलब कल ही विभाग को भवन हैण्ड ओवर हुआ है अभी भी भवन मे लिफ्ट लगाने का काम शेष है यह भवन 8 करोड़ 40 लाख की लागत से बना है। सी.जी.एम.एस.सी. ने भवन का टेण्डर कराया था। झारखंड की राजधानी रांची के ठेकेदार ने भवन का निर्माण कराया है निर्माण स्थल पर किसी प्रकार का नागरिक सूचना पटल ठेकेदार के द्वारा नहीं लगाया गया है जिसकी वजह से लोगो को पता नहीं चलता की निर्माण कब शुरू हुआ था, कब पूर्ण हुआ कितनी लागत का भवन है।