Loading...
अभी-अभी:

फर्जी सील की मुहर बनाकर लिपिक करता था काम, अब 250 वनकर्मचारी कर रहे हैं विरोध

image

Feb 21, 2019

टी.एल सिन्हा : मगरलोड विकासखंड मगरलोड की उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र मोहदी में लिपिक अनिल मरकाम द्वारा फर्जी ढंग से सील मोहर बनाकर प्रमानकों में लगाकर हस्ताक्षर करने के कारण वन कर्मचारियों द्वारा स्थानांतरण कराया गया जिसे अब तक वन परिक्षेत्र अधिकारी डहरिया द्वारा अनाधिकृत रूप से रोक कर रखा गया है।

1 मार्च को करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल 
वन कर्मचारी संघ द्वारा लिपिक को भार मुक्त करने के लिए बार-बार परिक्षेत्र अधिकारी से निवेदन किया गया किंतु उनके द्वारा हठधर्मिता का परिचय देते हुए भारमुक्त अभी तक नहीं किया गया जिससे नाराज होकर धमतरी वन मंडल कर्मचारी संघ के 250 वनकर्मचारियों द्वारा स्थानांतरण करने की मांग को लेकर काली पट्टी लगाकर विरोध कर रहे हैं। स्थानांतरण नहीं करने पर चरणबद्ध आंदोलन की जाएगी जिसमें 25 फरवरी को वन मंडल स्तर पर विरोध रैली 1 मार्च को अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। इसके साथ ही हड़ताल के दौरान वन में होने वाली क्षति की संपूर्ण जवाबदारी उच्च अधिकारियों से की होगी।

वन कर्मचारियों की मांगे
वन कर्मचारियों ने इसके अतिरिक्त परिक्षेत्र लिपिक अनिल मरकाम को तत्काल भार मुक्त, क्षेत्राधिकारी उत्तर सिंगपुर मोहदी को हटाने, बीट निरीक्षण हानि राशि की वसूली समाप्त किया जाए, चुनाव कार्य का मानदेय तत्काल दिया जाए, वेतनमान का लाभ वन कर्मियों को अविलंब दिया जाए का किया है।

ये कर्मचारी कर रहें हैं विरोध
काली पट्टी लगाकर विरोध करने वालों में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ जिला धमतरी के जिलाध्यक्ष ओंकार सिन्,हा उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, राकेश तिवारी, संजय वंडलकर, मुकुंदराव वाहिने, हरिश दुबे, पोखन साहू, रघुनाथ साहू, राम गुलाल साहू, डोमार साहू, तुलेश्वर पात्रे, दिनेश कुमार साहू सहित कई कर्मचारी विरोध कर रहे हैं।