Loading...
अभी-अभी:

कोई भी पार्टी डूबती हुई नैय्या में सवार नहीं होना चाहती : धरमलाल कौशिक

image

Sep 20, 2018

आशीष तिवारी : जोगी कांग्रेस और बसपा में हुए गठबंधन के बाद बीजेपी के रणनीतिकार मानते हैं कि आगामी चुनाव त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। जोगी कांग्रेस-बसपा के अप्रत्याशित गठबंधन पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि कांग्रेस लंबे समय से इस गठबंधन के लिए प्रयासरत थी, लेकिन वह विफल रही। कोई भी पार्टी डूबती हुई नैय्या में सवार नहीं होना चाहता, हारती हुई पार्टी पर कोई भी दांव नहीं लगाता है।

कौशिक ने कहा कि ऐसी ही एक राजनीतिक भूल का खामियाजा समाजवादी पार्टी ने उत्तरप्रदेश में चुकाया है, जिसमें राहुल गांधी जबरन साइकल पर लद गए थे नतीजतन साइकल पंचर हो गई। उन्होंने कहा कि अपनी पस्त हालत के चलते कांग्रेस, बसपा के साथ गठबंधन करने के लिए दंडवत होने तैयार थी, लेकिन मायावती जानती है कि कांग्रेस के हाथ को थामना राजनीतिक आत्महत्या साबित होगा।

धरमलाल कौशिक ने कहा कि जोगी कांग्रेस-बसपा के बीच हुए इस गठबंधन के बाद त्रिकोणीय मुकाबले का सीधा फायदा बीजेपी के पक्ष में जाएगा। अब तक राज्य में बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होता आया है बसपा का प्रभाव आंशिक तौर पर चुनिंदा सीटों पर देखा जाता रहा है अब जब यह गठबंधन सामने हैं इससे चुनावी गणित बीजेपी के पक्ष में जाएगा। बीजेपी मजबूत स्थिति में उभरकर सामने आएगी, बीजेपी की सीट पिछले सभी चुनाव से कहीं ज्यादा आएगी। कौशिक ने कहा कि बीजेपी ने आगामी चुनाव के लिए मिशन 65 का जो लक्ष्य रखा है, यह लक्ष्य पूरा होता नजर आ रहा है।