Loading...
अभी-अभी:

गणेश विसर्जन करने गए चार बच्चे अवैध खदान में डूबे

image

Sep 20, 2018

सुनील वर्मा : ग्वालियर के महाराजपुरा थाना इलाके में गणेश विसर्जन करने गए चार बच्चे अवैध खदान में डूब गए ,जिन्हे स्थानीय लोगो की मदद से पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक चारो दम तोड़ चुके थे, मृतकों में दो सगे भाई शामिल थे। पुलिस ने चारों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस को और किसी युवक के डूबे होने की आशंका थी इसिलए गोताखोर काफी देर तक खदान में भरे पानी तलाश करते रहे लेकिन उन्हें बाद में कोई और नहीं मिला। 

दरअसल महाराजपुरा गाँव के रहने वाले चार बच्चे अजय पाल ,सतीश बघेल,सूरज पाल शुभम गौड़ थाने के पीछे अवैध खदान में भरे पानी में गणेश विसर्जन गए थे दो बच्चे पानी में गणेश विसर्जन करने उतर गए  खदान में पानी ज्यादा था इसीलिए वह डूबने लगे ,दोनो को डूबता देख खदान के किनारे पर खड़े दो अन्य बच्चे भी उन्हें बचाने  के लिए पानी में कूद गए और वह भी डूबने लगे वहां से गुजर रहे राहगीरों ने इनको डूबते देखा तो शोर मचाया वही एक राहगीर दिनेश राजावत ने अपनी जान की परवाह न करते हुए पानी में छलांग लगा दी और एक एक कर चारो को बाहर निकाला ,तब तक प्रशासनिक अमला भी पहुंच चुका था।

इसीलिए चारो बच्चों को अस्पताल भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  खदान से आखिर कौन व्यक्ति अवैध उत्खनन करता है इस बात की जानकारी पुलिस अधिकारियो को भी नहीं है जबकि यह खदाने महाराजपुरा थाने से महज चंद मीटर की दूरी पर है।