Loading...
अभी-अभी:

यूपी में सपा और बसपा के गठबन्धन पर राजनीति शुरू, बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री ने सपा बसपा पर जमकर साधा निशाना

image

Jan 15, 2019

चंद्रकांत देवांगन : यूपी में हुए गठबंधन के बाद एक ओर जहाँ सपा बसपा अभी से अपनी जीत मान रही है तो वही गठबंधन पर बीजेपी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय का बयान सामने आया है सरोज ने सपा और बसपा के गठबंधन पर साधा निशाना और उन्होंने ने कहा की गठबंधन विचार धाराओं का होना चाहिए किसी एक दल या एक व्यक्ति को हराने के लिए गठबंधन करना उचित नही सपा और बसपा ने बीजेपी को हराने गठबंधन किया है तो वही प्रदेश में बीजेपी की हार के बाद कांग्रेस सरकार के बदला की राजनीति के सवाल पर सरोज पांडेय ने कहा कि प्रदेश की नई सरकार कुछ फैसले ले रही है पर अभी सरकार के फैसलों पर कोई टिपण्णी करना या कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी सरकार को छः महीने तक काम करने का मौका देना चाहिए अभी तो नई नवेली सरकार का हनीमून पीरियड चल रहा है छः महीने बाद कांग्रेस सरकार की रीति नीति समझ आएगी।

तो वही देश में इन दिनों चल रहे सबसे हॉट टॉपिक सबरीमाला पर सरोज पांडेय ने अपनी बात रखी आपको बता दे कि सबरीमाला मन्दिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर बीजेपी ने एक कमिटी बनाई थी जिसका नेतृत्व बीजेपी की राष्ट्रीय महसचिव और राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय खुद कर रही थी पूरे मामले की जानकारी लेकर राष्ट्रपति को भी  ज्ञापन सौपा और बताया की सबरीमाला हिंदुओ की आस्था का प्रतीक है केरल की सरकार बदले की राजनीति कर रही है वहा की स्थानीय महिलाएं मन्दिर में नही जाना चाहती सबरीमाला के भगवान है ब्रम्हचारी उनके प्रति इनकी गहरी आस्था है तो वाही सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को हम जरुर मानते है लेकिन आस्था पर वहां की सरकर आघात का रही है।