Sep 22, 2025
पीडीएस चावल घोटाले मामले में दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई _ विष्णु देव साय
अनिल राव जगदलपुर: बस्तर जिले में हुए चावल घोटाले के मामले में सीएम विणुदेव ष्साय ने संज्ञान लिया है और अधिकारियो को मामंले की कड़ी जांच के आदेश भी दिए है। जगदलपुर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तक बस्तर में हुए 6565 किवंटल पीडिएस का चावल ग़ायब होने की जानकारी मिली थीऔर सरकार द्वारा गरीबो के लिए दी जा ही सरकारी राशन में बड़ा घोटाला होने की खबर के बाद उन्होंने साफ कहा कि कोई भी घोटालेबाज बच नही पायेगा.। जिसने भी गरीबो का चावल गायब किया है उसे बक्शा नही जाएगा चाहे कोई भी हो। बता दे कि पीडीएस द्वारा दी जाने वाले राशन में बड़ी मात्रा में हेराफेरी करने के मामले को स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया था और करोडो का चावल गरीबो तक न पहुंच कर गायब हो गया है और मामंले कि जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर बस्तर ने जांच के आदेश दिए थे...जिसके बाद एसडीएम जगदलपुर द्वारा जाँच शुरू कर किया गया जिसमें करोड़ो का राशन की वसूली दुकानदारो से शुरू कर दी गई लेकिन ऐसे लोगो के खिलाफ़ विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई हैं।