Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए दूसरे चरण के चुनाव में शाम 6 बजे तक हुआ 71.93 प्रतिशत मतदान

image

Nov 21, 2018

हेमंत शर्मा : छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए मंगलवार को हुए दूसरे चरण के चुनाव में शाम 6 बजे तक 71.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। नियम समय के बाद भी कुछ मतदान केद्रों में मतदान के जारी रहने की वजह से मतदान के अंतिम आंकड़े में और बढ़ोतरी हो सकती है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने दूसरे चरण के मतदान में बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए प्रदेश के मतदाताओं को साधुवाद देते हुए महिला मतदाताओं का विशेष रूप से आभार जताया, जिन्होंने पहले चरण के मतदान की तरह की दूसरे चरण में बड़ी संख्या में मतदान किया।

सुब्रत साहू ने शाम 6 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के हिसाब से 71.93 प्रतिशत मतदान की घोषणा करते हुए कहा कि अंतिम आंकड़े इवीएम के कलेक्शन सेंटर में पहुंचने के बाद ही अंतिम आंकड़े प्राप्त होंगे, जिसके अनुसार आंकड़ों में बदलाव आ सकता है। सुब्रत साहू ने बताया कि शाम छह बजे तक बालोद जिले के संजारी बालोद में सबसे 82.12 प्रतिशत और इसके बाद बालोद जिले के ही गुंडरदेही विधानसभा सीट पर 81.61 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम मतदान मुंगेली जिला के लोरमी विधानसभा में 59 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

सुब्रत साहू ने आगे बताया कि सुबह जिस तरह से मतदान केंद्रों में इवीएम और वीवीपैट के खराब होने की खबरें आ रही थी, स्थिति वैसी नहीं थी जिसका वास्तविक मतदान पर कोई असर नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि वास्तविक मतदान से पहले मॉक पोल में इवीएम के बैलेट यूनिट 177 व कंट्रोल यूनिट 160 और वीवीपेट 325 खराब हुए थे, जिन्हें बदल दिया गया। वास्तविक मतदान के दौरान इवीएम के 114 बैलेट यूनिट और 89 कंट्रोल यूनिट के अलावा 359 वीवीपैट खराब हुए, जिन्हें बदल दिया गया।