Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में 72 सीटों पर आज मतदान, एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगें प्रयोग

image

Nov 20, 2018

ओम शर्मा : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की 72 सीटो पर आज मतदान होगा, इसके लिए एक करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 77 लाख 46 हजार 628 पुरूष और 76 लाख 38 हजार 415 महिला मतदाता तथा 940 अन्य मतदाता शामिल है। दूसरे चरण के मतदान के लिए  72 विधानसभा क्षेत्रो में 19 हजार 296 बूथ केन्द्र बनाए गए है। जिसमे 444 मतदान केन्द्रों को सवेदनशील मतदान केंद्र के दायरे में रखा है।

इस बार योग ने 118 संगवारी मतदान केंद्र बनाये गए है दूसरे चरण में एक हजार 79 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे। वही बिन्द्रनावागढ़ विधानसभा के दो मतदान केन्द्रों में सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मतदान किया जाएगा। मतदान केंद्र 76 आमामोरा और 77 मोड़ में सुबह 7 से 3 बजे तक ही मतदान का समय है। दूसरे चरण में 9 मंत्री की किस्मत डाव पर है इसके अलावा कई कद्द्वर नेता दोनों तरफ से मैदान में है। 

बीजेपी की ओर से कसडोल से वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल मैदान में है तो पाटन से भूपेश बघेल प्रत्याशी है इसके आलावा मंत्रियो में कुरूद से अजय चंद्राकर, मुंगेली से पुन्नुलाल मोहले, प्रतापपुर से रामसेवक पैकरा और रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल बीजेपी की और से मैदान में है।