Loading...
अभी-अभी:

नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के फरमान के बावजूद मतदान दल ने कराया मतदान

image

Nov 21, 2018

लोकेश सिन्हा : गरियाबंद जिला के बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र अंतर्गत धूर नक्सल प्रभावित इलाका आमामोरा ओड़ में प्रशासन ने नक्सल अटैक के खतरे को देखते हुए मतदान दल को हेलीकॉप्टर से भेजा था मतदान कराने ,आज मतदान दल सुरक्षित मतदान करा कर हेलीकॉप्टर से जिला मुख्यालय पहुँचे जहां पुलिस प्रशासन ने सुरक्षित मतदान करवाकर वापस लौटे मतदान कर्मियों का हौसला अफजाई किया।

गौरतलब है कि बिन्द्रा नवागढ़ विधानसभा में नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार करने का फरमान सुनाया था और इलाके में बैनर पोस्टर लगाए थे उसके बाद भी आमामोरा ओड़ के मतदाताओं ने नक्सली खौप को ढेंगा दिखाते हुए रिकार्ड तोड़ 84%मतदान कर सबका दिल जीत लिया। जो निश्चित ही तारीफे काबिल है, और एक बार फिर लोकतंत्र की जीत हुई और बुलेट पर बैलेट भारी पड़ा।

वहीं गरियाबंद एसपी ने कहा की आममोरा ओड सर्वाधिक नक्सल छेत्र है जिसके लिए विशेस कार्ययोजना के तहत फोर्स भेजा गया था और सभी मतदान पार्टी को हेलिकॉप्टर से सुरछित भेजा गया था सभी मतदान पार्टी को सुरछित वापस हेलिकॉप्टर से लाया भी गया है साथ ही वहा आसपास नक्सलि होने की सुचना मिली थी इस लिए वहा पर पर्याप्त सेना लगाया गया था जिसके चलते सभी सुरछित मतदान करा कर वापस लोटे है।