Loading...
अभी-अभी:

पखांजूर क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फिर सुर्खियों में

image

Oct 31, 2018

सुशील सलाम : जिले के पखांजूर क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना हमेशा से ही खबरों के सुर्खियों में रहे हैं। ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़कों में जोड़ने का काम प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। दरअसल हम बात कर रहे हैं बेलगाल से जवेली तक सड़क निर्माण की। 

उक्त सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से ठेका हैं और उनके पखांजूर क्षेत्र के पेटी ठेकेदार बरुन द्वारा किया जा रहा है शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं पेटी ठेकेदार बरुन ने सड़क निर्माण कार्य शुरू की एवं जंगल का फायदे उठाते 300 सौ बड़े बड़े पेड़ काट दिया। पेड़ काटने की जानकारी मिलते ही वन विभाग के एसडीओ एव पश्चिम वन मंडल के रेंजर अपने टीम को लेकर कटे हुए 300 पेड़ की निरीक्षण किया एवं जांच किया जा रहा है।

घटना की जानकारी हमारे प्रतिनिधि को मिलते ही उक्त सड़क में कटे 300 पेड़ का मुआयना किया और विभाग के रेंजर से जानकारी मांगी रेंजर ने कहा कि हमें सूचना मिला कि बेलगाल से जवेली तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ठेकेदार एवं पेटी ठेकेदार बरुन से उक्त सकड़ में 300 बड़े बड़े पेड़ काट दिए। जिसमे इमारती लकड़ी एवं महुआ का बड़े बड़े पेड़ शामिल हैं। जबकि ठेकेदार द्वारा वन विभाग से कोई अनुमति नहीं लिया गया। जांच जारी है दोषियों पर कार्यवाही करने की बात वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कह रहे है।