Loading...
अभी-अभी:

रायपुर : 1 किलोग्राम सोने के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की वारदातों को पहले भी दे चुके हैं अंजाम

image

Oct 9, 2018

हेमंत शर्मा : रायपुर पुलिस इन दिनों काफी अलर्ट हो गई है, लगातार ही पुलिस की कार्यवाही इस बार देखने को मिल रही है आज भी राजधानी पुलिस ने 1 किलो ग्राम से अधिक चोरी किए गए सोने के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, दरअसल ये सभी आरोपी पिछले दो सालों से शहर के आस पास के जिलों और प्रदेशों में सोने की चोरी करते थे और उन्हें बेंचे बिना स्टोर कर रखे हुए थे, कल देर शाम जब ये सोने को बेंचने की फिराक में घूम रहे थे उसी समय पुरानी बस्ती पुलिस को इस सम्बन्ध में मुखबिर से सुचना मिली। जिस पर फ़ौरन कार्यवाही करते हुए पुलिस मौके पर पंहुची और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी आरोपी रायपुर के ही रहने वाले हैं।

खुलासा करते हुए क्राइम ब्रांच एएसपी डीआर पोर्ते ने बताया की कल देर शाम उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग हाथ में बैग लिए भांठागाँव ज्वेलर्स के आस पास घूम रहे हैं जिस पर कार्यवाही करते हुए पुरानी बस्ती थाने की टीम वहां रवाना की गई, और मौके पर से आरोपी कन्हैय्या साहू को गिरफ्तार किया गया। शुरुआत में तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने सब कुछ उगल दिया। उसने बाते की 2 साल पहले से वह अपने दो साथियों (सूरज बघेल और नोवल सायतोड़े ) के साथ मिलकर रायपुर और आसपास के शहरों और राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

चोरी किए गए सही सामानों की जानकारी उसने दी और बाते की अपने हिस्से का सोना उसने मणप्पुरम गोल्ड लोन कटोरातालाब और संतोषी नगर ब्रांच में गिरवी रख दिया था, इसके एवज में उसे जो 15 लाख मिले थे उससे उसने अपने घर का निर्माण करना शुरू कर दिया. आरोपी से पूछताछ के बाद बाकी के दो आरोपियों की गिरफ़्तारी भी की गई और उनसे भी लगातार पूछताछ किया जा रहा है। अब तक जो जानकारी इनसे मिल पाई है उसके अनुसार 4 साल पहले आरोपी 18 चोरी के मामलो में जेल जा चुका है। उसने बताया की 2 साल पहले से उसने साथियों के साथ मिलकर चोरी की प्लानिंग बनाई और लाघतर कई जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। उसने बताया की पकडे जाने के डर से अब तक इन लोगों ने चोरी के एक भी सामान नहीं बेंचे थे और जब कल रात जब बेंचने निकले तो पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस फिलहाल तीनों आरोपियों से और भी कई मामलों में पूछताछ कर रही है आशंका है की इन आरोपियों से और भी कुछ अहम् जानकारियाँ पुलिस के हाथ लग सकती है।