Loading...
अभी-अभी:

ठेका श्रमिकों के हित के लिए स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने प्रबंधन के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

image

Aug 10, 2018

सुरेंद रामटेके : विरोध दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयत्र के संयुक्त खदान मजदूर संघ द्वारा ठेका श्रमिकों के हित के लिए 16 सूत्रीय मांगों को लेकर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) प्रबंधन के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर मांगों का जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की।

इस्पात उद्योग की सबसे बड़ी कम्पनी सेल में बालोद जिले के दल्लीराजहरा मांईन्स में कार्यरत नियमित एवं ठेका श्रमिक कर्मचारियों की लंबे समय से लंबित कई गंभीर समस्याएं है। जिसका निराकरण अब तक नहीं होने से कर्मचारियों में आक्रोश है। आज जबकि सेल में कार्यरत नियमति एवं ठेका श्रमिकों की कड़ी मेहनत से सेल फायदे में चल रही है। ऐसे में सरकार एवं सेल प्रबंधन के द्वारा लंबित समझौते एवं पेशंन जैसे 16 मुद्दो पर आनाकानी की जा रही है, जो कि अनुचित है। जिसके चलते आज आल इंडिया ट्रेड युनियन कांग्रेस के आव्हान पर पूरे सेल में विरोध दिवस मनाया गया। 

और राजहरा माईन्स जीएम के माध्यम से भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओं के नाम प्रबंधन कर्मचारियों की लंबित वेतन समझौता, पेंशन योजना, नियमित कर्मचारियों की शीघ्र भर्ती, अस्पताल में डाक्टरों की भर्ती, ठेका श्रमिकों के लिए वेज बोर्ड, केन्टीन एलाउन्स, इन्सेन्टीव स्कीम , श्रमिकों को शुद्ध पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा उपकरण जैसे कई गंभीर समस्याओं का शीघ्र निराकरण की मांग के लिए ज्ञापन सौपा गया। यदि मांग शीघ्र ही पुरा नहीं किया जाता तो आगे श्रमिक अनिश्चित कालिन हड़ताल करने मजबूर होगें ।