Loading...
अभी-अभी:

घण्टों कतार में लगने के बाद भी बैंक से बैरंग लौंटे विद्यार्थी

image

Aug 10, 2018

सुरेन्द्र जैन - राजधानी के दुर्गा कालेज में  अध्ययनरत रायपुर धरसीवां सहित आसपास के विद्यार्थियों दर्जनों विद्यार्थियों को आज भी घण्टो कतार में लगे रहने के बाद बैरंग लौंटना पड़ा दरअसल इन दिनों दुर्गा कालेज विवेकानन्द कालेज के विद्यार्थियों के फार्म जमा कर फीस जमा होना है इसके लिए कालेज के बाहर आकर सीधे हाथ पर कोने में पतली गली में देना बैंक है उसी बैंक में बच्चो को फीस जमा करना है बैंक ने साढ़े दस से डेढ़ बजे तक समय निर्धारित किया है आश्चर्य की बात यह है कि बच्चे समय से पहले से लाइन में लग जाते है लेकिन बैंक में मात्र एक ही काउंटर एक ही कर्मचारी है इससे बहुत धीमी गति से काम होता है।

अधिकांश विद्यार्थियों की नहीं हो पाई फीस जमा

जिससे डेढ़ बज जाता है लेकिन कतार के अधिकांश विद्यार्थियों की फीस जमा नही हो पाती और चेनल गेट बंद कर विद्यार्थियों से कल आने का बोल दिया जाता है गुरुवार को भी कुछ ऐंसा ही देखने को मिला डेढ़ बजते ही चेनल गेट बंद कर दिया और दूरस्थ गांव के ग्रामीण बच्चों को कल आने बोल कर बिना फीस जमा किया वापस कर दिया इस अव्यवस्था को लेकर जब प्राचार्य से चर्चा करना चाही तो कार्यालय के एक नम्बर से उनकी टेबल का दूसरा नम्बर दिया गया लेकिन दूसरे नम्बर पर कॉल करते ही जब उनका पक्ष जानना चाहा तो कनेक्शन कट हो गया।

बैंक में लगवाये गये थे दो काउंटर

इधर बैंक में मौजूद महिला अधिकारी ने कहा हमे बैंक के अन्य खाताधारियों के काम भी पूरे करना है और मात्र एक कर्मचारी है यदि कालेज प्रबन्धन की ओर से पूर्व सूचना हो तो हम वैसी व्यवस्था बनाते है बीते कल हमने इसीलिए दो काउंटर लगाए थे कल अंतिम तिथि है हम कल भी दो काउंटर लगाएंगे डेढ़ बजने के कारण जो पन्द्रह बीस छात्र शेष रह गए थे जब उनकी फीस भी जमा करने की बात कही तो बैंक की महिला अधिकारी ने यह कहते हुए मना कर दिया कि अभी बहुत काम है इन्हें कल पुनः आना पड़ेगा इससे धरसीवां सहित आसपास के कई बच्चों को घण्टो लाइन के बाद भी बिना फीस जमा किये वापस आना पड़ा।