Loading...
अभी-अभी:

सुब्रत साहू ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए विधानसभा चुनाव 2018 की जानकारी को किया साझा

image

Nov 5, 2018

वैभव पांडे : मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए विधानसभा चुनाव 2018 की जानकारी साझा किया। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के नामांकन वापसी की तिथि आज समाप्त हो गई है। दूसरे चरण के 72 सीटों में मतदान के लिए कुल 1249 प्रत्याशी मैदान में है जिसके लिए मतदाता पर्ची वितरण का काम 5 दिन में पूर्ण हो जाएगा। 

उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में सर्विस वोटर्स 11822 है औऱ कुल सर्विस वोटर्स की संख्या 14631 है, इस दौरान चुनावकर्मियों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं पर अनुग्रह राशि भी दी जाएगी। सामान्य मृत्यु में 10 लाख रुपए, नक्सल हिंसा में 20 लाख रुपए, स्थाई अपंगता में 6 लाख रुपए, नक्सल हिंसा में स्थाई अपंगता में 10 लाख रुपए, अस्थाई अपंगता में 1 लाख औऱ नक्सल हिंसा में अस्थाई अपंगता 2 लाख की अनुग्रह राशि दी जाएगी।

जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की टीम ने 4 नवंबर तक 3 करोड़ 32 लाख 86 हजार रुपये जब्त कर चुकी हैं। 80 लाख रुपए के कीमत के शराब, 1 लाख 76 हजार कीमत के नशीले पदार्थ, 15 लाख 98 हजार के आभूषण और धातु, 3 करोड़ 86 लाख 70 हजार कीमत के साड़ी और अन्य समान जब्त किए गए हैं। साथ ही सी विजिल एप में 682 शिकायत मिली है जिसमें से 661 शिकायत निराकृत किए जा चुके है।