Loading...
अभी-अभी:

सारागांव में विद्युत तारों के स्पार्किंग की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

image

Sep 21, 2018

सुरेंद्र जैन : बिजली विभाग की घोर लापरवाही के चलते विधायक के गोद लिए सारागांव में आज रात्रि साढ़े आठ बजे तारों में स्पार्किंग के दौरान करेंट की चपेट में आने से फिर एक ग़रीब की जान चली गयी। सूचना पर घण्टेभर बाद एक धक्काप्लेट संजीवनी 108 एक्सप्रेस पहुंची जिसमें ग्रामीणों ने धक्का लगाया तब कहीं वह मृतक का शव लेकर रवाना हुई सारागांव क्षेत्र में कुछ माह पूर्व भी एक लाइनमेन की भी करेंट से मौत हो चुकी है।

ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम सारागाँव में विधुत विभाग की घोर लापरवाही के चलते 11 kv खम्बे के स्टेय तार में करंट आने से प्रताप मरावी निवासी मानिकचौड़ी ज़िला बलौदाबाज़ार जो ग्राम सारागाँव में रह कर जीवन यापन कर रहा था ग्रामीण की जान गयी उक्त व्यक्ति अपने घर जा रहा  था की अचानक मेन लाइन के नीचे तारों में स्पार्किंग होने लगा और वहां फैले करेंट की चपेट में वह आ गया ग्रामीनो के मुताबीत खम्बे में बहुत तेज़ आग की चिंगारी दूर से दिख रही थी जिसे कुछ युवको ने अपने मोबाइल पर विडीयो क़ैद किया इसी तरह की घटना सारागाँव के सबस्टेशन क्षेत्र में विगत जून महीने में 9 तारीख़ को यही के स्टाफ़ लाइनमेन भेखराम  साहू जो विभाग के कर्मचारी थे उनके साथ भी हुई जिसमें उनकी भी मौत हो गई थी।


वह भी विधुत विभाग की घोर लापरवाही के चलते दूरघटना के शिकार हुए थे, युंका नेता अंकित वर्मा द्वारा पांडेय  जे ऐई से सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल बंद आया उन्होंने संजीवनी को भी 108 पर काल किया लेकिन वह भी घंटेभर बाद मौके पर पहुची लेकिन धक्काप्लेट थी। जब धक्का प्लेट संजीवनी 108 आयी तो सभी ग्रामीनो ने धक्का देकर चालू कराया तब कहीं जाकर संजीवनी 108 की मृतक के शव को लेकर रवाना हुई।

युवा कांग्रेस नेता अंकुश वर्मा ने आरोप लगाया कि उन्होंने 112 पर भी फ़ोन किया लेकिन इसके बाद भी पुलिस प्रसासन के कोई अधिकारी नहीं पहुंचे जहाँ वादा सरकार 15 मिनट में पहुंचने की बात कहती है 2 घंटे में कोई भी पुलिस प्रसासन के अधिकारी शिकायत के बाद भी नहीं पहुंचे उन्होंने विधायक देवजी पटेल के गोद लिए सारागांव में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही मनमानी पर गहरी चिंता जताई।