Loading...
अभी-अभी:

सुरजपुर एसईसीएल के खिलाफ ग्राम पटना के ग्रमीणों ने खोला मोर्चा

image

Sep 12, 2018

दिलशाद अहमद : पटना के ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य पंकज तिवारी के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन देकर यह स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी हाल में वो आमगांव खदान के लिए एक इंच भूमि नही देंगें। 

इन लोगो ने आरोप लगाया कि एसईसीएल मनमानी तरीके से जमीन लेने के फिराक में है कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधि ओर गाँव के ही कुछ दलाल हमारे जमीनों एसईसीएल से मिलकर लेने की फिराक में है रामानुजनगर ब्लाक के ग्राम आमगांव स्थित कोयला खदान द्वारा अपने विस्तार के लिए ग्राम पटना के भूमि को भी कोयला भण्डारण के लिए चिन्हांकित किया गया है इसके लिए कम्पनी द्वारा भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रही है।

जबकि गांव के ग्रामीणों का कहना है कि बिना ग्राम सभा के मंजूरी ऒर हम लोगो के सहमति के बिना मनमानी तरीके से कार्यवाही की जा रही है इससे पटना के करीब पांच सौ परिवार प्रभावित होंगे बल्कि विस्थापित होने का भी खतरा बन जायेगा पूरा भूमि कृषि के लिए उपयोग किया जाता हैइसके छिन जाने से हमारी रोजी रोटी भी प्रभावित होगी कलेक्टर से तत्काल लीज निरस्त करने की मांग की है और अगर हमारी मांग पूरी नही होती है तो हम आगे उग्र आंदोलन करेंगे और एक इंच भी जमीन एसईसीएल को नही देंगे।