Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद की बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के नेताओं को सता रही विकास की चिंता

image

Sep 14, 2018

पुरूषोत्तम पात्रा : चुनाव नजदीक आते ही गरियाबंद की बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के नेताओं को क्षेत्र के विकास की चिंता सताने लगी है, सतारुढ भाजपा का दावा है कि क्षेत्र में भरपूर विकास हुआ है मगर विपक्षी कांग्रेस को विकास की चिड़िया क्षेत्र में कही नजर नही आयी।

किसी नेता की इस तरह नदी पार करके क्षेत्र के लोगो से मिलने जाने की तस्वीरें यदाकदा ही सामने आती है, अकसर किसी खास मकसद के समय ही इस तरह की तस्वीरें देखने को मिलती है, ऐसी ही कुछ तस्वीरें बिन्द्रानवागढ विधानसभा में कांग्रेसी नेता जनक ध्रुव की सामने आय़ी है, जनक बीते दिनों कमर तक पानी में डूबकर नदी पार करने के बाद पायलीखंड गॉव पहुंचे और वहॉ के लोगो का हालचाल जाना, उनका दावा है कि पायलीखंड के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के मौहताज है, यहॉ तक कि गॉव में पहुंच मार्ग नही है, ग्रामीण बडे दुख और तकलीफ में अपना गुजर बसर कर रहे है, ये वही पायलीखंड है जो हीरा खदान के नाम से देश विदेश में विख्यात है।

भाजपा कांग्रेस की बात मानने को तैयार नही है, भाजपा नेताओं का दावा है कि बिन्द्रानवागढ में भऱपूर विकास हुआ है, भाजपा नेताओं के मुताबिक उनके शासनकाल के दौरान बिन्द्रानवागढ विधानसभा में विकास के नये आयाम गढे गये है, मगर कांग्रेस को पुरे विधानसभा में विकास की चिडिया कहीं नजर नही आ रही है। चुनावी समर में नेताओं का एक दुसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाना आम बात है, अहम बात ये है कि जनता नेताओं की ब्यानबाजी को कितनी गंभीरता से लेती है, और जिस विकास का दावा सतापक्ष कर रहा है वह जनता को नजर आ रहा है या नही।