Sep 14, 2018
अजय गुप्ता : हत्या के एक मामले में मनेंद्रगढ़ उपजेल में विचाराधीन बंदी के रूप में बंद एक बंदी की उपचार के दौरान मौत हो गई। गुरुवार की सुबह उपजेल में उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। प्रबंधन द्वारा उसे अस्प ताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसने दम तोड़ दिया।इधर बंदी के भाई का कहना है कि मंगलवार को जब भाई पेशी में आया था तो लंगड़ाकर चल रहा था। वह दूसरे के सहारे चल रहा था। उसका कहना है कि उसे तथा उसके घरवालों को पता नहीं है कि भाई को क्या हुआ था।
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ के ग्राम पसौरी निवासी पैतीस वर्षिय कमला प्रसाद मनेंद्रगढ़ उपजेल में विचाराधीन बंदी के रूप में बंद था। उस पर वर्ष 2015 में एक ग्रामीण की हत्या के सहआरोपी होने का आरोप था।बताया जा रहा है कि ग्रामीण से विवाद के दौरान उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्या के अन्य 4 आरोपियों में इसका भी नाम था। गुरुवार की सुबह उसकी अचानक तबीयत बिगडऩे पर उपजेल प्रबंधन द्वारा उसे मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
इसी बीच दोपहर 2.50 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उपजेल प्रबंधन द्वारा उसके परिजनों को मामले की सूचना दी गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है