Loading...
अभी-अभी:

बिजली विभाग की मनमानी, विभाग के इमरजेन्सी वाहन का कर रहे घरेलू कार्य में उपयोग

image

Oct 4, 2018

लक्ष्मीकांत बासोंद : डौंडी में बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की भारी मनमानी अपने ही विभाग के इमरजेन्सी वाहन का कर रहे हैं अपने घरेलू कार्यों में उपयोग सामान ढोने में ला रहे हैं इस गाड़ी का उपयोग जबकि इस गाड़ी का उपयोग बिजली विभाग के इमरजेंसी कार्यों में होना है और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए इस गाड़ी का उपयोग किया जाना है परंतु विभाग इतना मस्त कि अपने ही घरों में गाड़ी लगा दी जा रही है और आए दिन लोगों को बिजली गुल होने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

आपको बता दे ताजा मामला डौंडी मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 9 बंधिया पारा का है जहां एक कर्मचारी का ट्रांसफर डौंडी से बालोद हुआ है उन्होंने इस वाहन का उपयोग अपने निजी काम में किया है और घरेलू सामग्रियों को डौंडी से बालोद ले जाने में किया है बता दें कि ऐसी लापरवाही अभी की ही नहीं है ऐसा कई बार यहा लापरवाही देखी गई है कि अपने घरेलू कार्यों में गाड़ियों का उपयोग किया जाना आम बात है परंतु विभाग है कि बेखौफ बैठा हुआ है और उच्च अधिकारियों की पहुंच दिखाते हुए कुछ भी कर देता है ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि लोगों के हित के लिए जो लगाए गए वाहन हैं वह कब उनको मिलेंगे क्या ऐसा ही चलता रहेगा और जिम्मेदार हैं जो यह कह कर पल्ला झाड़ देंगे कि रविवार का दिन था और अनजाने में गलती हो गई है और इस गलती को आगे नहीं दोहराएंगे बस इतना कहकर जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ ले रहे हैं।