Loading...
अभी-अभी:

मद्रासी मिक्सर उपभोक्ता द्वारा बिना बेच क्रमांक व बिना उत्पादन तिथि के धड़ल्ले से कर रहा वितरण

image

Oct 4, 2018

अखिल मानिकपुरी : बिलाईगढ बालौदाबाजार जिले के भटगांव में खुलेआम मद्रासी मिक्सर उपभोक्ता द्वारा बिना बेच क्रमांक व बिना उत्पादन तिथि के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से वितरण उत्पादन तिथि के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से वितरण किया जा रहा है जो मानव जीवन के लिए नुकसान है जिसमें कुछ स्थानीय रसूखदारों का सरंक्षण दिया जा रहा है जो बेहद ही निन्दनीय है ऐसे अवैध कारोबारियों का समर्थन देना कहीं न कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ाने में रुचि रखते नजर आ रहे हैं।

दरअसल यह पूरा मामला भटगांव का है जहाँ खुलेआम मिक्सर, चना मटर, मिठाई व अन्य प्रकार का खादय पदार्थ का उत्पादन किया जा रहा है जो बिना विभागीय अनुमति का है जो बेहद गलत को अंजाम दे रहा है जिससे आम लोगों को नुकसान साबित हो रही है। जैसे कि आप देख पा रहे हैं यह निर्माण स्थल पर गंदगियों से ढेर पड़ा हुआ है, उसके बाउजूद भी ऐसे स्थितियों में खादय पदार्थ को निर्माण किया जा रहा है, जिससे बीमारियों का सामना करना अब दूरी नहीं बल्कि बीमारियों की स्वागत का इंतिजार कर रहा है, जिससे मानव जीवन में सिर्फ और सिर्फ नुकसान नजर आ रही है।

वहीं निर्माणकर्ता का भी कहना है कि उत्पादन के लिए कोई विभागीय अनुमति नहीं लिये है और पिछले 6वर्षों से निर्माण कर वितरण किया जा रहा है ऐसे स्थितियों में लिहाजा अंदाजा लगाया जा सकता है स्थानीय रसूखदारों की साठ गांठ से यह कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। जिसमे मंदरासि मिचर बनाने वाले मद्रासी मिक्सर उपभोक्ता द्वारा बिना बेच क्रमांक व बिना उत्पादन तिथि के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से वितरणन बिना उत्पादन तिथि के ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से वितरण कर रहा है जो मानव जीवन के लिए नुकसान है। मानव जीवन की हित को देखते हुए यह आज जांच का विषय है।