Loading...
अभी-अभी:

भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र की वाटर रिसर्च टीम ने किडनी प्रभावित सुपेबेडा का किया दौरा

image

Jul 28, 2018

पुरूषोत्तम पात्रा : छ.ग शासन के आग्रह पर मुंबई के भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र की वाटर रिसर्च टीम ने शुक्रवार को गरियाबंद जिले के किडनी प्रभावित सुपेबेडा का दौरा किया, इस दौरान इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की रिसर्च टीम भी उनके साथ मौजूद रही, टीम ने दिनभर जल स्त्रोतो और पीएचई विभाग द्वारा एक करोड की लागत से लगाये गये फ्लोराइड और आर्सेनिक रिमूवल प्लॉट का निरीक्षण किया।

जांच के बाद टीम ने जो खुलासे किये उससे शासन की कार्य प्रणालीपर एक बार फिर सवाल खडे हो गये है, टीम के वरिष्ठ वैज्ञानिक ललित वासने ने दावा किया कि पीएचई विभाग द्वारा ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए जो फ्लोराइड रिमूवल प्लॉट लगाया है उसमें पानी सही तरह से शुद्ध नही हो रहा है, बल्कि फ्लोराईड की मात्रा सामान्य से तीन गुना ज्यादा पायी गयी है, यही नही उन्होंने कहा कि यहां के पानी में आर्सेनिक नही है उसके बाद भी यहॉ आर्सेनिक रिमूवल प्लॉट क्यों लगाया गया यह उनकी समझ से परे है, कुल मिलाकर भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र की टीम ने पीएचई विभाग द्वारा सुपेबेडा में किये गये अबतक के कामकाज पर असंतोष जाहिर किया है।