Loading...
अभी-अभी:

12 वर्षों से तरस रहा भवन विहीन विद्यालय, जुगाड़ के भवन में संचालित ​हो रहीं कक्षाएं

image

Jul 30, 2018

रवि गोयल : जांजगीर-चाम्पा जिले के नगर पंचायत डभरा में संचालित नवीन प्राथमिक शाला के लिए भवन नहीं होने कि वजह से जुगाड़ के भवन में संचालित हो रही है, यहां विद्यालय  वर्ष 2006 से स्वीकृत है जो कि 12 वर्षों बाद भी भवन के लिए तरस रहा है। भवन विहीन इस विद्यालय की कक्षाएं डभरा के ही मंगल भवन में संचालित हो रही है।

बता दें वार्ड क्रमांक 7 में संचालित नवीन प्राथमिक शाला में कुल 14 छात्र-छात्राएं ही बचे है जो कक्षा पहली से पांचवी तक एक ही कमरे में अध्ययन करते हैं भवन नहीं होने से विद्यालय में हर साल छात्र छात्राओं की संख्या घट रही है वर्ष 2006 से संचालित यह विद्यालय एक ग्रामीण के घर के बरामदे में संचालित हो रहा था। जिसे पिछले 9 सालो से मंगल भवन में चलाया जा रहा है। प्राथमिक शाला के भवन नहीं होने की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्रीय विधायक युद्धवीर सिंह जूदेव ने विद्यालय भवन के लिए DMF फंड से 12लाख रुपए की स्वीकृति के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा था मगर अभी तक प्रशासन द्वारा स्वीकृति नहीं मिली है।

वहीं कमरे कि व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चो के लिए बनाये जाने वाले मध्याहन भोजन भी शिक्षको कि देखरेख से दूर दूसरी जगह से बना कर लाया जा रहा है 12 वर्ष बाद भी आज तक शासन प्रशासन द्वारा इस विद्यालय के नौनिहालों के लिए किसी भी प्रकार की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई है जिससे मज़बूरी में बच्चे जुगाड़ के भवन में शिक्षा लेने को मजबूर है।