Loading...
अभी-अभी:

शिवराज कैबिनेट : गैमन इंडिया के प्रोजेक्ट को 2019 तक पूरा करने की मंजूरी

image

Jul 30, 2018

निर्मल सिंह बैस :  शिवराज कैबिनेट की बैठक में आज कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगाई जाएगी। बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में गैमन इंडिया के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट को एक साल का समय और देकर 2019 तक पूरा करने की मंजूरी दी जा सकती है।

बैठक में प्रदेश के शहरों के विकास के लिए ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट टीओडी पॉलिसी पर विचार किया जाएगा, इसके तहत शहरों में निश्चित क्षेत्र में यातायात सुगम किया जा सकेगा। इसमें हाइराइज बिल्डिंग कॉन्सेप्ट को अपनाकर मेट्रो रूट पर मिक्स लैंड यूज का कॉन्सेप्ट लाया जाएगा।

बैठक में दांडिक अधिकारी की नियुक्ति का प्रस्ताव भी आ सकता है दंड संहिता संशोधन के जरिए सरकार हर जिले में राज्य प्रशासनिक अधिकारियों की दांडिक अधिकारी के तौर पर नियुक्ति करेगी इसे पुलिस कमिश्नर प्रणाली के विकल्प के तौर पर तैयार किया गया है। वहीं मुख्यमंत्री सचिवालय में ओएसडी के पद को भी मंजूरी मिली है इस पर रिटायर आईएएस अजात शत्रु श्रीवास्तव की संविदा नियुक्ति का प्रस्ताव है। इसके अलावा पेट्रोल डीजल में एथेनाल मिलाने पर लगने वाले टैक्स को समाप्त करने, प्याज खरीदी व प्रोत्साहन राशि का अनुसमर्थन सहित दूसरे प्रस्ताव रखे जाएंगे।