Loading...
अभी-अभी:

आयोग द्वारा गांव गांव पहुंचकर ग्रामीण मतदाताओं को किया जा रहा जागरुक

image

Sep 15, 2018

पुरूषोत्तम पात्रा : गरियाबंद में जिस तरह राजनीतिक पार्टियां अपने वोट बैंक को बढाने में जुटी है उसी प्रकार चुनाव आयोग भी जिले में कुल मतदान का प्रतिशत बढाने में लगा है, इसके लिए जिला निवार्चन आयोग द्वारा गॉव गॉव पहुंचकर ग्रामीण मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है, यही नही स्कूल कॉलेजो में भी वीवीपीटी मशीन से वोट डालने की विधि समझाई जा रही है, m 3 मशीन
को पहली बार देखकर ग्रामीण काफी उत्साहित है।

और मशीन की कार्यशैली देखकर निश्चिंत भी है कि वे अपना वोट जिस उम्मीदवार के पक्ष में देंगे वह वोट उसे ही मिलेगा, चुनाव अधिकारी भी लोगो को यही बात समझाने की कौशिश में लगे है।