Loading...
अभी-अभी:

1 अगस्त से विधानसभा का मानसूत्र सत्र होगा शुरू

image

Jul 4, 2017

रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की अधिसूचना आज जारी कर दी गयी। मानसूत्र सत्र 1 अगस्त से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। सत्र की बैठकें आठ दिन चलेगी। 5 से  7 अगस्त तक अवकाश रहेगा। मानसूत्र सत्र के दौरान सरकारी कामकाज के साथ वित्तीय कार्य भी निपटाये जायेगे। सत्र के दौरान राज्य शासन की ओर से छत्तीसगढ़ सामाजिक बहिष्कार प्रतिषेध अधिनियम जैसे कई महत्वपूर्ण विधेयक भी पेश किये जा सकते हैं। खबर हैं कि सरकार चालू वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए अनूपुरक बजट भी पेश कर सकती हैं। सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करने में जुट गया हैं। बताया जा रहा हैं कि प्रदेश में किसानों की आत्महत्या, बुर्कापाल नक्सल हमले में सूचना तंत्र की नाकामी, खाद्य-बीज की उपलब्धता समय पर नहीं होने, स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी जैसे कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।  मानसूत्र सत्र के ठीक पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा कर अंतिम मुहर लगाई जायेगी। इधर सत्र की बैठक के पहले दिन बीजेपी विधायक दल की बैठक होने की भी चर्चा हैं। विधायक दल की बैठक में सरकार की ओऱ से विपक्ष के हमलों का सटिक जवाब देने की रणनीति पर मंथन किया जायेगा।