Loading...
अभी-अभी:

आधी रात से छग के सभी बैरियर, चेक पोस्ट होंगे बंद : राजेश मूणत

image

Jul 4, 2017

रायपुर : छत्तीसगढ़ में परिवहन विभाग के सभी बैरियरों में वसूली रात 12 बजे से बंद हो जाएगी। सरकार द्वारा बैरियर बंद किये जाने का निर्णय लिया गया हैं। जीएसटी को लेकर वित्त सचिव अभिताभ जैन और मंत्री राजेश मूणत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैरियर बंद किये जाने की जानकारी दी। राजेश मूणत ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद कई महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं। जिसमें कि परिवहन विभाग के सभी बैरियर से वसूली रात 12 बजे से बंद होगा। इन बैरियरों से 100 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता था। प्रदेश से मंत्री ने सभी 16 चेक पोस्ट खत्म किये जाने की भी घोषणा की और कहा कि ओवरलोड गाड़ियों पर सख्ती बरती जायेगी, साथ ही किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि सेल्स टैक्स बैरियर पहले भी खत्म हो चुका हैं और उड़नदस्ते द्वारा जांच की जाती रहेगी।