Loading...
अभी-अभी:

10 माह से नहीं मिली पेंशन, नाराज ग्रामीणों ने सीईओ को दिया आवेदन

image

Jun 9, 2018

जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत भैसाझार के आश्रित ग्राम बछाली खुर्द के ग्रामीणों को बीते दस महीने से पेंशन की राशि नहीं मिली है शुक्रवार को परेशान ग्रामीणों ने जनपद सीईओ से शिकायत करने पहुंचे और राशि दिलवाने की मांग की ग्रामीणों ने राशि वितरण करने में पंचायत सचिव व सरपंच पर अनियमितता बरतने का आरोप  लगाते हुवे सीईओ को आवेदन सौपा।

ग्रामीणों की शिकायत है कि उन्हें साढ़े तीन सौ रुपए की राशि दी जानी है लेकिन हर बार समय पर नहीं दी जाती है पेंशन की राशि के लिए पिछले दस महीनों से पंचायत के चक्कर लगा रहे हैं शिकायतकर्ताओं ने जब सचिव से बात की तो यह कहा गया कि पैसा नहीं आया है जब आएगा तो पेंशन मिल जाएगी पेंशन को लेकर कई बार अधिकारियों को समस्या से अवगत भी करा चुके हैं।

वहीं  कहना यह है कि राशि के लिए कई बार बैंक और पंचायत के चक्कर लगाने के बाद भी कुछ हासिल नहीं हुआ शासन से ही राशि नहीं मिली है राशि के लिए प्रयास किया जा रहा है कोटा जनपद सीईओ हिमांशु गुप्ता ने कहा कि जल्द ही पेंशन की राशि ग्रामीणों को आवंटित करवा दी जाएगी ग्रामीणों का आधार लिंक खाता से नही होने के कारण पैसा नही जा रहा है।