Loading...
अभी-अभी:

आज से काम बंद कलाम बंद कर हड़ताल पर जाएगा सचिव संघ 

image

Jun 9, 2018

कोटा जनपद पंचायत सचिव के खिलाफ झूठे FIR सचिव संघ हुआ लामबंद आज से काम बंद कलाम बंद कर हड़ताल पर जाएगा सचिव संघ ग्राम पंचायत बेलगहना के सचिव के विरुद्ध की गई FIR के खिलाफ कोटा जनपद पंचायत के सचिव संघ  लामबंद करते हुए सामूहिक हड़ताल में जाने के लिए आज कोटा SDM व कोटा तहसीलदार और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन की प्रतिलिपि बिलासपुर कलेक्टर व पुलिस  अधीक्षक के नाम भी दी गई।

बेलगहना चौकी में झूठी FIR दर्ज

सचिव संघ के अध्यक्ष भोला दास मानिकपुरी ने बताया गया कि ग्राम पंचायत बेलगहना सचिव हरि कीर्तन दीवान के द्वारा 29 मार्च 2018 को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण संचार क्रांति योजना अंतर्गत आवेदन प्राप्त कराने की कार्यवाही ग्राम पंचायत बेलगहना में किया जा रहा था उसी दौरान बेलगहना निवासी कृष्ण कुमार द्विवेदी द्वारा शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी के साथ हाथापाई किया गया और कृष्ण कुमार द्विवेदी के द्वारा बेलगहना चौकी में झूठी FIR दर्ज कराया गया।

काम बंद कर हड़ताल में जाने का ज्ञापन सौपा

कोटा जनपद सचिव संघ ने ज्ञापन में यह भी बताया कि इस प्रकार बिना जांच के उच्च अधिकारियों के निर्देशन पूर्व एफ आई आर दर्ज किया गया यह उचित नहीं है ग्राम पंचायत बेलगहना सचिव हरि कीर्तन दीवान ने मांग की है की जो मेरे खिलाफ झूठी FIR करवाया है उनके ऊपर भी कड़ी कार्यवाही की जाए वही कार्यवाही नहीं होने पर जनपद पंचायत सचिव काम बंद कर हड़ताल में जाने का ज्ञापन सौपा है। 

सचिव संघ ने दिया ज्ञापन

सचिवों के हड़ताल में जाने से ग्राम पंचायतों में शासन की योजना सहित विकास कार्यो में होंगे बाधित कोटा जनपद पंचायत के सीईओ हिमासु गुप्ता ने बतलाया कि सचिव संघ ने ज्ञापन दिया है  हड़ताल में जाने का जिसकी सूचना अपने उच्चाधिकारियों को जानकारी दे दी गयी हैं। जल्द ही निराकरण किया जाएगा।