Loading...
अभी-अभी:

108/102 के कर्मचारी पिछले 8 दिनों से अपनी मांगों को लेकर कर रहे हड़ताल

image

Jul 25, 2018

वैभव शिव पाण्डेय - 108/102 के हड़ताली एंबुलेंस संचालन के कर्मचारी पिछले 8 दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना स्थल में हड़ताल कर रहे है हड़ताल के 9 वें दिन मंगलवार को लगभग 2500 से ज्यादा कर्मचारियों ने एक साथ नेत्रदान करने का शपथ-पत्र भरा हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि सरकार और ठेका कंपनी जीवीके ईएमआरआई उनकी जायज मांगों को भी अंदेखा कर रही है।

आर पार की लड़ाई

जिससे उनका पूरा परिवार अब टूट सा गया है यही कारण हैं कि वे नेत्रदान कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों में अपने प्रति संवेदना को प्रकट कर रहे हैं लेकिन उन्होंने कड़े शब्दों में यह साफ कर दिया है कि यह लड़ाई अब पूरी तरह आर-पार की हो गई है और वे अब किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटने वाले है।

मुंडन कराकर विरोध प्रदर्शन किया

चाहे नतीजा जो भी हो जब कि हड़ताली कर्मचारियों पर दबाव बनाने जीवीके ईएमआरआई कंपनी द्वारा कर्मचारियों के मुख्य नेताओं समेत 45 से ज्यादा लोगों को बर्खास्त कर चुकी है बता दें कि इससे पहले भी हड़ताली कर्मचारियों ने मुंडन कराकर विरोध प्रदर्शन कर चुके है।