Loading...
अभी-अभी:

108 संजीवनी और 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से बना मरीजों की परेशानी का सबब

image

Jul 29, 2018

निशा मसीह - रायगढ़ 108 संजीवनी और 102 एंबुलेंस सेवा के कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से रायगढ़ में मरीजों की परेशानी का सबब बन गया है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले ग्रामीणों के लिए ऐसे ही दो घटना आज रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने देखने को मिली जहां पहले में एक मरीज को सामान ढोने के लिए प्रयोग में आने वाली टाटा 207 जिसे छोटा हाथी कहते हैं उस गाड़ी में लेकर आया गया और दूसरी शव वाहन ना मिलने पर सबको ऑटो रिक्शा में पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाया गया।

मरीज को लाया गया माल ढोने वाली गाड़ी में

आज सुबह एक मरीज को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज मैं गंभीर हालत में इलाज के लिए लाया गया, लेकिन कोई एंबुलेंस या किसी संजीवनी सेवा में नहीं बल्कि माल ढोने वाली गाड़ी में खाट लगाकर मरीज को लाया गया पूछने पर परिजनों ने बताया कि उन्होंने 108 में फोन किया लेकिन उन्होंने ले जाने से मना कर दिया आनन फानन में बिगड़ती हालत को देखकर जो भी साधन प्रथम प्राप्त हुआ उसमें लेकर मरीज को लाया गया।

बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए ऑटो से ले जाय गया

दूसरी घटना जिसमें एक बच्ची के शव को ऑटो में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया परिजनों से पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने इसके लिए एंबुलेंस से संपर्क किया था लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि वह शव नहीं ले जाते दूसरी तरफ शव वाहन के लिए जब परिजनों ने उनसे संपर्क किया तो उनका कहना था कि पोस्टमार्टम के बाद हम इसे ले जायेंगे पोस्टमार्टम के लिए ले जाने के लिए इसका उपयोग नहीं किया जाता है अब क्या सही है क्या गलत पर मानवता को शर्मसार करने वाली घाटनाये बढ़ती जा रही है।