Loading...
अभी-अभी:

अवैध उत्खनन पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, टीआई को देखते ही रेत माफियाओ में मची भाग-दौड़ 

image

Jul 29, 2018

भुपेन्द्र सेन - बड़वाह के नावघाट खेड़ी पर रोजाना की तरह माँ नर्मदा के आंचल को छलनी कर रहे खनन माफियाओं पर श्रावण मास के पहले ही दिन पुलिस की गाज गिरी टीआई शशिकांत चौरसिया अपने दल-बल के साथ तट पर जैसे ही पहुंचे उत्खनन कर रहे  रेत माफियाओं में देखते ही भाग-दौड़ मच गई नर्मदा से रेत उत्खनन कर रहे लोग ट्रैक्टर-ट्रालियां छोड़ भाग खड़े हुए लेकिन पुलिस ने घेराबन्दी  करीब 10 ट्रैक्टर सहित 12 ट्रॉलियों को धर दबोचा।

विभिन्न धाराओ में प्रकरण दर्ज

ट्रैक्टरों को पुलिस जवानो की मौजूदगी में पुलिस थाने लाया गया साथ ही श्रावण मास की शुरुआत से हुई इस कार्रवाई से नर्मदा भक्तों में फिर नदी संरक्षण को लेकर नई उम्मीद बन्ध गई फिलहाल पुलिस-प्रशासन  की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है रेत माफिया व ट्रेक्टर मालिक देवेश ठाकुर व नन्दू प्रजापत सहित सात लोगो के विरुद्ध गोंड खनिज चोरी व अवैध उत्खनन की विभिन्न धाराओ में प्रकरण दर्ज किया।

उत्खनन पर  प्रतिबन्ध के बावजूद उड़ रही धज्जियाँ

देवेश ठाकुर व नन्दू प्रजापत के नर्मदा तट पर स्थित भारी मात्रा में किये गये रेत के स्टॉक के बाड़ों को भी पुलिस ने सीज कर दिया गया है उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा नर्मदा से रेत के अवैध उत्खनन पर  प्रतिबन्ध के बावजूद भारी मात्रा में उत्खनन होना नियमो की  धज्जिया उड़ता नजर आ रहा है।