Loading...
अभी-अभी:

हरदिहा साहू समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 108 जोड़े का हुआ विवाह

image

Feb 21, 2019

लोकेश साहू- घमतरी में आयोजित हरदिहा साहू समाज के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। हरदिहा साहू समाज के 108 जोड़े का हुआ विवाह। नवविवाहित वर वधु को मुख्यमंत्री ने दिया आशीर्वाद। साथ ही साहू समाज भवन के लिये समाज को 20 लाख देने की घोषणा की। भूपेश बघेल ने कहा राज्य में पैसे की कमी नहीं है।

सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम को क्रांतिकारी कदम बताया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हरदिहा साहू समाज के सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम को क्रांतिकारी कदम बताया है। साथ ही कहा कि अन्य समाज को भी इस परंपरा को अपनाना चाहिये। सीएम ने समाज को भवन बनाने के लिये 20 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य में पैसे की कोई कमी नहीं है, लेकिन कमीशनखोरी के लिये पैसा नहीं है। दरअसल मुख्यमंत्री बनने के बाद भूपेश बघेल बुधवार को पहली बार धमतरी के दौरे पर थे। शहर के मिशन मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरते ही कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जहाँ से वे सीधे कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी के निवास स्थान पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की। इसके उन्होंने सिहावा चौक पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। यहाँ से निकलकर वे हरदिहा साहू समाज और महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। समाज के पदाधिकारियों ने मंच में उनका स्वागत किया।

इस तरह के सामूहिक कर्यक्रमों से होती है समय और पैसों की बचत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस तरह के आयोजन को समय और पैसों की बचत बताते हुए अन्य समाज को भी इस परंपरा को अपनाने की अपील की। सीएम ने कहा कि अब तक आदर्श विवाह करने वाले प्रत्येक जोड़े को 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जाता था, जिसे 25 हजार रुपये करने का निर्णय सरकार ने लिया है। दिव्यांगों को भी 50 हजार की जगह अब 1 लाख रुपये दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने हरदिहा साहू समाज को भवन बनाने के लिये 20 लाख रुपये देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में सांसद और विधायक सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए।