Loading...
अभी-अभी:

लंबे समय से पानी की समस्या झेल रहे बच्चों के चहरे पर आई मुस्कान, जानें पूरी वजह

image

Feb 21, 2019

राजू पटेल - उल्लेखनीय है कि डोंगरगांव की स्कूल में पानी की समस्या का मामला मीडिया में आने के बाद ग्राम पंचायत व सत्यधाम आश्रम के सहयोग से स्कूल में पानी की व्यवस्था हुई,पहले स्थिति यह थी कि यहां के विद्यालय के बच्चो को पीने के लिए पानी की भी परेशानी थी शिक्षक स्कूल आने के बाद आस पास के खेतों से या हैडपम्प से प्लास्टिक की केनो में पानी भर कर लाते थे पानी के अभाव में स्कूल परिसर में लगे पौधे भी सूखने लग गए थे।

स्कूल में पहुंचा पानी

स्कूल में ग्राम पंचायत द्वारा बनाई पानी की टंकी भी मात्र शो पीस बनकर रह गई थी लेकिन जब मीडिया को जानकारी मिली तो तो उक्त समस्या को प्रमुखता से उठाया गया इसके तुरंत बाद ग्राम पंचायत हरकत में आई और ग्राम पंचायत की पुरानी पाइप लाइन को दुरस्त कर पानी सप्लाय करने वाले वाटरमैन को हटाकर पानी सप्लाय की व्यवस्था में बदलाव कर स्कूल तक पानी पहुंचाया।

बच्चों में खुशी की लहर

वहीं वैकल्पिक व्यवस्था के लिये स्कूल के पास पहाड़ी पर स्थित सत्यधाम आश्रम के पंडित गोरेलाल शर्मा द्वारा अपने आश्रम से बच्चों के लिए पानी देने की सहमति दी जिसे पंचायत द्वारा स्कूल से आश्रम तक पाइप लाइन डाल कर व्यवस्था की जा रही है स्कूल में पानी आने से बच्चे प्रसन्न नजर आ रहे है वहीं पेड़ पौधे के भी पुनः जीवित होने की संभावना जाग्रत हो गई।