Loading...
अभी-अभी:

कोरिया : 11kv हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर महिला की मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम

image

Jan 3, 2020

दिनेश कुमार द्विवेदी : कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में घर की छत पर पानी की टंकी देखने गयी विवाहिता वहां से गुजरे 11kv हाई वोल्टेज तार करंट की चपेट में आ गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। मृतिका के 6 छोटे-छोटे बच्चे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद गुस्साए वार्ड के लोगों ने बैकुण्ठपुर-बिलासपुर मार्ग पर घंटों चक्का जाम कर दिया।

11kv हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर महिला की मौत
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के डबरी पारा वार्ड नम्बर 10 निवासी दिल्ली दरबार बिरयानी दुकान के संचालक साबिर अली थी 38 वर्षीय पत्नी रुबीना घर के ऊपर छत में लगी टंकी में पानी देखने गई थी। उसी वक्त वहां से गुजरे 11kv हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गई और करंट लगने से वह छज्जे पर गिर गई और सम्भवतः मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जब रुबीना घर में नहीं दिखी तो लोगों ने उसकी काफी पतासाजी की, रात भर खोजबीन करने के बाद रुबीना का पता नहीं चला। जब पड़ोस की महिला ने अपने छत से रुबीना को छज्जे पर पड़ा देखा वह चिल्लाने लगी और उसकी जानकारी सभी को दी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पूरे वार्ड के लोग इकट्ठा हो गए और बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। इसी बीच मोहल्ले के लोगों ने चक्का जाम कर दिया, घंटों चक्का जाम रहा। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम एएएस पैकरा, डीएसपी धीरेंद्र पटेल, थाना प्रभारी एलपी पटेल सहित पूरा पुलिस बल पहुंच गया। सभी ने मोहल्ले वालों को समझाइश दी, जिसके बाद चक्काजाम हटाया गया।

बिजली विभाग की लापरवाही
वार्ड के पूर्व पार्षद आफताब अहमद ने बताया कि बिजली विभाग को कई बार तार को शिफ्ट करने की सूचना दी गई। लेकिन विभाग द्वारा हर बार लापरवाही बरती गई। पिछले 2 साल से बिजली पोल गाड़ कर रखा गया है लेकिन तारों को शिफ्ट नहीं किया गया है। जिससे आज इतना बड़ा हादसा हो गया इसके लिए बिजली विभाग ही जिम्मेदार है। प्रशासन की ओर से फिलहाल ₹20000 अंतिम संस्कार के लिए जा रहे हैं बिजली विभाग 400000 रूपये का मुआवजा परिजनों को देगा। नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल ने कहा कि बिजली विभाग जल्द से जल्द पूरे तारों की शिफ्टिंग करें। इसके लिए मैं नगरपालिका अध्यक्ष की निधि से जो भी राशि होगी उसे देने के लिए तैयार हूं।