Loading...
अभी-अभी:

13 साल से अधूरा पड़ा स्कूल भवन, जर्जर भवन में हो रही पढ़ाई

image

Sep 28, 2017

गरियाबंद : स्याहीडोंगरी प्राथमिक शाला भवन 13 साल से अधूरा पड़ा हैं। भवन के लिए ग्राम पंचायत को 2004 में साढे चार लाख की राशि स्वीकृत की गई थी। ग्राम पंचायत ने राशि तो निकाल ली, मगर भवन का काम पूरा नहीं किया। 13 साल बाद भवन आज भी अधूरा पडा हैं। भवन नहीं बनने का खामियाजा यहां पढ़ने वाले बच्चों को भुगतना पड़ रहा हैं।

बच्चे आज भी दो कमरे के जर्जर भवन में बैठकर पढ़ाई करने पर मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मामले की शिकायत कई बार अधिकारियों से की जा चुकी हैं, मगर आज तक किसी प्रकार की कार्यवाई नहीं हुई। मीडिया के सामने भी अधिकारियों ने बात करने से मना कर दिया।