Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 15 करोड़ 47 लाख की लागत से हो रहा 19 किमी सड़क का निर्माण

image

Dec 1, 2018

संदीप सिंह ठाकुर : लोरमी ब्लॉक के अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत खुड़िया से औरापानी को जोड़ने वाली 15 करोड़ 47 लाख की लागत से 19 किमी तक सड़क निर्माण की जा रही है, वही इस सड़क निर्माण में निर्माण एजेंसी द्वारा वन भूमि से अवैध उत्खनन कर मिट्टी भी उपयोग की जा रही है। 

बता दें कि करोड़ों रुपए की राशि से बन रही इस सड़क निर्माण के दौरान ठेेकेदार द्वारा पोकलैंड मशीन के माध्यम से जंगल क्षेत्र में कई जगह अवैध रूप से मिट्टी का उत्खनन भी किया जा रहा है। इस उत्खनन के दौरान कई छोटे पेड़ों को भी क्षति हो रही है। वही लापरवाही का आलम तो यह है एकतरफ यहां प्रतिबंधित वन क्षेत्र में मशीन से कार्य कराया जा रहा है जबकि दूसरी तरफ आसपास के गांव में रहने वाले लोग रोजगार के लिए इधर उधर भटक रहे हैं और गांवों में पलायन की स्थिति निर्मित हो रही है वहीं गांव में करोड़ो का निर्माण कार्य होने के बाउजूद ग्रामीणों के सामने रोजगार की समस्या है। 

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले नवम्बर माह से ही निर्माण कार्य शुरू हुआ है जिसको लेकर कुछ दिनों पहले वन विभाग के अधिकारियों द्वारा संबंधित ठेकेदार पर पेड़ पौधे नुकसान को लेकर मामले में दो लाख से ऊपर की पेनाल्टी भी की गई थी जिसके बावजूद वनांचल क्षेत्र में खुड़िया से औरापानी तक 19 किलोमीटर तक 15 करोड़47 लाख की लागत से बन रहे सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा वन विभाग के सभी नियमों को ताक में रखते हुए दिनरात खुलेआम कार्य किया जा रहा है और जंगल में किसी भी स्थान को बेख़ौफ खुलेआम खोदा जा रहा है। वहीं इस ओर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा किसी तरह कोई कार्यवाही ठेकेदार के विरुद्ध नही की जा रही है जिसके चलते ठेकेदार के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं।