Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव सहित कांग्रेसियों ने किया स्ट्रांग रूम में जाने का प्रयास

image

Dec 1, 2018

संदीप ठक्कर : खरगोन जिला मुख्यालय पर बिस्टान रोड पर सभी छह विधानसभाओं ईवीएम मशीन पीजी कॉलेज स्ट्रांग रूम में रखी गई है, शुक्रवार की रात 9:00 बजे एक मिनी ट्रक से ईवीएम मशीन भीकनगांव विधानसभा से स्ट्रांग रूम के पास लाई गई। इसकी सूचना मिलने पर खरगोन विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव रवि जोशी भीकनगांव  प्रत्याशी झूमा सोलंकी सहित कई कांग्रेसी स्ट्रांग रूम के बाहर पहुंच गए जैसे ही सूचना पहले हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर डट गए। 

कांग्रेस प्रत्याशी स्ट्रांग रूम के अंदर जाने की बात कही तो टी आई संजय द्विवेदी से काफी देर तक कहासुनी के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रवि जोशी कांग्रेस जिला अध्यक्ष झूमा सोलंकी सहित कई पदाधिकारियों कांग्रेस कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। यहां जमकर नारेबाजी की गई माहौल बिगड़ता देख प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी बल के साथ पहुंचे प्रत्याशी रवि जोशी को स्ट्रांग रूम के अंदर ले जाकर अवलोकन कराया गया करीब 3 घंटे तक जमकर हंगामा हुआ पुलिस ने मीडिया को भी स्ट्रांग रूम तक जाने से रोका। 

उधर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर एस कनेल का कहना है भीकनगांव से एक्स्ट्रा ईवीएम मशीन वेयर हाउस के लिए भेजी गई थी। उन्हें ही रखा गया है, आरोप निराधार है। एसडीएम भीकनगांव का कVहना है दो दिन के व्यस्तता के कारण आज एक्स्ट्रा एवीएम जमा करने के लिए भेजी गई है। आरोप गलत है स्ट्रांग रूम में तो वोटिंग वाली एमपीएम मशीन 28 तारीख को जमा करा दी गई थी।