Loading...
अभी-अभी:

महासमुंदः मिनी स्टेडियम में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

image

Sep 2, 2019

रेखराज साहू - जिले के मिनी स्टेडियम में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ महासमुंद लोक सभा के सांसद चुन्नीलाल साहू ने मशाल जला कर किया। चार दिवसीय अर्थात् 2 सिंतबर से 5 सितंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जोन बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग, जशपुर, राजनांदगांव, रायपुर, सरगुजा, कोरिया, कांकेर, कबीरधाम, कोण्डागांव, जांजगीर चांपा के 2088 बालक-बालिकाएं हैण्डबाल, बाल बैडमिंटन, रग्बी, बैंडमिनट में अपना जौहर दिखायेंगे। प्रतियोगिता का पहला उद्घाटन हैण्डबाल मैच राजनांदगांव व रायपुर के बीच खेला गया, जिसमें रायपुर विजयी रहा।

रिमझिम फुहार के बीच चलती रही प्रतियोगिता

19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आगाज इन्द्रदेवता के रिमझिम फुहार से हुआ। अलग-अलग जिलों से आये प्रतिभागियों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने बच्चों को शपथ दिलाई। उसके बाद स्कूली बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह भेंट किया। जहां प्रतिभागी ऐसे प्रतियोगिता को अच्छा बताते हुए आगे बढ़ने का अवसर मिलने की बात कह रहे हैं। आयोजक ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करने की बात कह रहे है।