Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांव लाकर क्वारंटीन में रखा गया दो संदेही व्यक्तियों को

image

Apr 10, 2020

राजनांदगांवः जिले में एक मात्र पॉजिटिव मरीज आने और उसके स्वस्थ होकर घर पहुंच जाने के बाद जहां जिले के निवासी धीरे-धीरे निश्चिन्त होते जा रहे थे। वहीं गुरुवार की शाम घुमका थाना क्षेत्र के अंतर्गत में 2 संदिग्ध व्यक्तियों के मिलने से एक बार फिर जिले के निवासी आशंकित हो गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार अभी सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। रिपोर्ट आने पर ही अधिकारिक रूप से कुछ कहा जा सकेगा। फिलहाल संदेही व्यक्तियों को राजनांदगांव लाकर क्वारंटीन में रखा गया है।

प्रदेश में अब 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज है, जिसका इलाज जारी

छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य सर्विलेंस इकाई की ओर से कोरोना वायरस की प्रदेश में 9 अप्रैल की स्थिति पर मेडिकल बुलेटिन जारी की गई है। प्रदेश में अब 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज है, जिसका इलाज जारी है। शाम 5 बजे तक की स्थिति में छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के कुल 3159 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैम्पल जांच की गई है। 3054 सैम्पल के परिणाम निगेटिव परिणाम हैं। 88 सैम्पल की जांच की जा रही है। प्रदेश में अब 9 एक्टिव केस हैं।