Loading...
अभी-अभी:

छत्तीसगढ़ में 29 नक्सली ढेर, 3 जवान घायल

image

Apr 17, 2024

HIGHLIGHT

-नक्सलियों और बीएसएफ-पुलिस जवानों के बीच घंटों चली भारी गोलीबारी, 25 लाख का इनामी नक्सली कमांडर भी ढेर

- इस साल अकेले बस्तर प्रांत में 79 नक्सली मारे गए, बीएसएफ की मदद से एक महीने में दूसरा बड़ा ऑपरेशन पूरा हुआ

-नक्सलियों के बारे में सूचना दें और पांच लाख का इनाम-नौकरी पाएं: पुलिस ने लगाए पोस्टर, 35 हजार मोबाइल पर भेजे संदेश

- मुठभेड़ स्थल से नक्सलियों के शवों के अलावा बड़ी संख्या में एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, 3 एलएमजी बरामद किए गए।

बस्तर: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 तारीख को होने जा रहा है. इस चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर प्रांत में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई. सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए हैं. जबकि तीन जवान भी घायल हैं. नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गये हैं. जंगलों में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीएसएफ और जिला रिजर्व गार्ड के जवानों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए निकली थी, जिस दौरान भारी गोलीबारी हुई।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि मुठभेड़ घंटों तक चलती रही, इस दौरान एक नक्सली कमांडर समेत 29 नक्सली मारे गए और उनके शव बरामद कर लिए गए. साथ ही नक्सलियों के पास से एके-47, एसएलआर, इंसास और .303 राइफल, 3 एलएमजी भी बरामद किए गए हैं. बस्तर क्षेत्र में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसे ध्यान में रखते हुए नक्सलियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे ही एक अभियान के दौरान नक्सली गिरोह और सुरक्षा बल दोनों आमने-सामने आ गए. अब भी बस्तर के जंगलों में नक्सलियों के छिपे होने की आशंका है, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. इस साल बस्तर प्रांत के सात जिलों में सुरक्षा बलों और पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान में कुल 79 नक्सली मारे गए हैं. इस महीने की दो तारीख को बीजापुर जिले में 13 नक्सली मारे गए, यानी एक ही महीने में नक्सलियों के खिलाफ यह दूसरा बड़ा ऑपरेशन है. वहीं, कबीरधाम इलाके में नक्सलियों के बारे में जानकारी देने या किसी भी तरह की जानकारी देने पर स्थानीय पुलिस की ओर से पांच लाख का इनाम और पुलिस विभाग में नौकरी की घोषणा की गई है.

पुलिस आदिवासी इलाकों में सूचना और इनाम के पोस्टर बांट रही है. पुलिस की ओर से खास तौर पर नक्सल प्रभावित गांवों में ऐसे पोस्टर भी लगाये जा रहे हैं. इस इलाके में करीब 41 गांव हैं, पुलिस को जानकारी मिली है कि पिछले दो सालों में इस कबीरधाम जिले में नक्सलियों का मूवमेंट बढ़ा है. पुलिस की ओर से गांव के करीब 35000 मोबाइल नंबरों पर भी नक्सलियों की सूचना देने और इनाम पाने के लिए संदेश प्रसारित किये गये हैं. पिछले एक सप्ताह में एक लाख मोबाइल नंबरों पर यह संदेश भेजने का लक्ष्य रखा गया है.

छत्तीसगढ़ में 10 साल में 663 नक्सली मारे गए, 418 जवान शहीद

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित राज्यों में दूसरे स्थान पर है, राज्य के 14 जिले सबसे संवेदनशील हैं, इन क्षेत्रों में प्रति वर्ष 300 से अधिक नक्सली हमले होते हैं। आंकड़ों के मुताबिक, 2013 से 2022 के बीच यानी 10 साल में छत्तीसगढ़ में तीन हजार से ज्यादा नक्सली हमले हो चुके हैं. जिसमें 418 जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 663 नक्सली भी मारे गए हैं. हालिया ऑपरेशन में एक नक्सली दस्ता कमांडर शंकर राव भी मारा गया है. पुलिस ने शंकर पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. शंकर हमले में मारे गए नक्सलियों के एक दस्ते की कमान संभाल रहा था.

Report By:
ASHI SHARMA