Loading...
अभी-अभी:

बैंक अधिकारी बनकर महिला को किया फोन, खाते से उड़ाए 19 हजार, गिरफ्तार

image

Mar 22, 2018

धमतरी। गुरूवार को धमतरी के एसआईटी की टीम ने साईबर क्राईम से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है, इनमें से दो आरोपी ने बैंक अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करते हुए एक महिला के खाते से ऑनलाईन रूपए निकाल लिए।

बिहार और रायपुर से हुई गिरफ्तारी...

इसी तरह एक आरोपी ने राईसमिलर के कस्टम मिंलिंग आईडी और पासवर्ड चोरी कर ऑनलाईन हैक कर आवेदन को निरस्त कर दिया, दोनों ही मामलों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को बिहार और रायपुर से गिरफ्तार किया है।फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

दरअसल आरोपी ने कुरूद स्थित मां चण्डी राईस मिल के संचालक प्रकाश शर्मा के कस्टम मिलिंग संबंधी आईडी और पासवर्ड चोरी सहित ऑनलाईन हैक कर राईस मिलर के कस्टम मिलिंग आवेदन को ऑनलाईन ही निरस्त कर दिया, जिससे राईस मिलर को आर्थिक नुकसान हुआ, जिसकी शिकायत राईसमिलर ने पुलिस से की थी।

वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को रिमांड पर लिया है,इसी तरह दूसरे मामले में दो आरोपियों ने बैंक अधिकारी बनकर एक महिला को फोन किया और एटीएम संबंधी जानकारी लेकर उनके खाते से तकरीबन 19 हजार रू. निकाल लिए।

मोबाईल और नकदी रकम बरामद...

पुलिस के मुताबिक ऑनलाईन हैक करने वाला आरोपी रायपुर का रहने वाला है, वहीं बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले दोनों आरोपी मोतिहारी बिहार के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाईल और नकदी रकम बरामद कर ली है, और तीनों के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।