Loading...
अभी-अभी:

नपा चुनाव : 31 दिसंबर 2018 को खाली कुर्सी और भरी कुर्सी चुनाव चिन्ह के मध्य नगर वासियों द्वारा होगा मतदान

image

Dec 21, 2018

डब्बू ठाकुर : नगर पालिका अध्यक्ष को वापस बुलाए जाने की प्रक्रिया के तहत हाई कोर्ट के फैसले के अनुसार राइट टू रिकॉल के बाद अब राज्य चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है, जिसके चलते 31 दिसंबर 2018 को खाली कुर्सी और भरी कुर्सी चुनाव चिन्ह के मध्य नगर वासियों द्वारा मतदान किया जाना है और जिसकी मतगणना 3 जनवरी को किया जाएगा जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण हो चुकी है।

राज्य चुनाव आयोग रायपुर के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद रतनपुर में अध्यक्ष को वापस बुलाए जाने हेतु निर्वाचन की सूचना विगत दिनों दे दी गई है, जिसके अंतर्गत मतदान केंद्रों का प्रकाशन , आचार संहिता , मतदाता सूची एवं प्रतीक चिन्ह का प्रकाशन कर दिया गया है। आयोग के निर्देशानुसार इस आदेश की एक प्रति अध्यक्ष को भी उपलब्ध करा दी गई है , कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कीर्तिमान राठौर चुनाव अनुभवी अधिकारी कोटा को रिटर्निंग ऑफिसर एवं नायब तहसीलदार रतनपुर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

मामला यह रहा कि बीते 4 वर्षों में अध्यक्ष व पार्षदों के बीच तनातनी एवं आरोप-प्रत्यारोप का दौर में गुजरा जिसके चलते नगर के विकास का पहिया थम सा गया था पार्षदों और अध्यक्ष के बीच आपसी तालमेल नहीं बैठ पाने के कारण नगर के विकास में बहुत सी बाधाएं उत्पन्न हुई और अंत में हुआ यह कि 13 पार्षदों ने एकजुटता दिखाते हुए अध्यक्ष को हटाए जाने के विरोध में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दिया यह एक सवालिया निशान और संदेहास्पद मामला था। वर्तमान में स्थिति यह है कि अब दोनों पक्षों पार्षदों और अध्यक्ष के बीच एक दूसरे की कमियों को उजागर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं वही एक ओर अध्यक्ष द्वारा डोर टू डोर संपर्क कर बीते 4 वर्षों की उपलब्धियों को गिनाने में लगी हुई है तो पार्षदों द्वारा भी नगर के चौक चौराहा में अध्यक्ष के विरोध में भ्रष्टाचार के विभिन्न आरोपों के साथ नगर के चौक चौराहों में कच्चा चिट्ठा खोलने में भी पीछे नहीं रहे हैं। आने वाले दिनों में नगर की जनता तय करेगी कि इस आरोप प्रत्यारोप के दौर में सच्चाई क्या है तथा नगर के विकास की बागडोर अध्यक्ष के हाथों में सौंपा जाना है या नहीं ।