Jan 11, 2026
स्वच्छ जल अभियान: अब हर मंगलवार होगी जल सुनवाई, रोबोट से होगी पाइपलाइन जांच
मध्य प्रदेश में साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शुरू हुआ नया अभियान, तकनीक और सीधी शिकायत पर होगा जोर--मध्य प्रदेश में 'स्वच्छ जल अभियान' की शुरुआत हुई है। इसके तहत हर मंगलवार को 'जल सुनवाई' आयोजित कर नागरिकों की समस्याएं सीधे सुनी जाएंगी। आधुनिक तकनीक से पानी की आपूर्ति पर नजर रखी जाएगी।
दो चरणों में चलेगी योजना
यह अभियान दो चरणों में चलेगा। पहला चरण 28 फरवरी तक और दूसरा मार्च से मई तक रहेगा। इस दौरान सभी जल संयंत्रों और टंकियों की सफाई की जाएगी।
रोबोट और जीआईएस से होगी निगरानी
पाइपलाइनों में लीकेज का पता लगाने के लिए रोबोट तकनीक का उपयोग होगा। जीआईएस मैपिंग के जरिए भी पूरे नेटवर्क पर नजर रखी जाएगी ताकि पानी दूषित न हो।
सीधे दर्ज कराएं शिकायत
नागरिक पानी से जुड़ी दिक्कतों के लिए हर मंगलवार को सीधे शिकायत कर सकेंगे। टोल-फ्री नंबर 181 पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी, जिसके निवारण की जानकारी दी जाएगी।








